Rajvir Jawanda Condition : राजवीर जवंदा की हालत अब भी नाजुक, लाइफ सपोर्ट पर लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर : अस्पताल
Rajvir Jawanda Condition : हिमाचल प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में पिछले सप्ताह गंभीर रूप से घायल होने के बाद मोहाली के एक निजी अस्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा को अब भी जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अस्पताल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फोर्टिस अस्पताल ने एक बयान में कहा कि गायक के तंत्रिका तंत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है, मस्तिष्क की गतिविधि न्यूनतम है तथा उन्नत चिकित्सा प्रबंधन के बावजूद कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है। बयान के मुताबिक, ‘‘उन्हें लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत होगी।''
वंदा (35)मोटरसाइकिल से शिमला जाते समय 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक हादसे का शिकार हो गए थे। पुलिस ने पहले बताया था कि यह दुर्घटना बद्दी इलाके में तब हुई, जब उन्होंने मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया। उन्हें शनिवार को ‘बेहद गंभीर' हालत में पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था।
फोर्टिस अस्पताल ने शनिवार को बताया था कि सड़क दुर्घटना में गायक के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को जवंदा का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया था।
लुधियाना के जगरांव के गांव पोना के रहने वाले जवंदा को उनके गानों 'तू दिस पेंदा', 'खुश रह कर', 'सरदारी', 'सरनेम', 'आफरीन', 'लैंडलॉर्ड', 'डाउन टू अर्थ' और 'कंगनी' के लिए जाना जाता है। जवंदा ने 2018 में गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह', 2019 में ‘जिंद जान' और 2019 में ‘मिंडो तासीलदारनी' में भी अभिनय किया।