Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rajveer Jawanda Death: जवांदा की पत्नी का डर हुआ सच, हादसे से पहले बोली थीं– शिमला मत जाना...

Rajveer Jawanda Death: हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुआ था हादसा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Rajveer Jawanda Death: पंजाबी संगीत जगत को झकझोर देने वाली खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मशहूर गायक राजवीर जवांदा के निधन ने न केवल उनके प्रशंसकों बल्कि उनके परिवार को भी गहरे शोक में डुबो दिया है।

इस दर्दनाक हादसे का सबसे मार्मिक पहलू यह है कि राजवीर की पत्नी ने उन्हें इस यात्रा पर न जाने की गुज़ारिश की थी। उनके करीबी दोस्तों के मुताबिक, राजवीर की पत्नी ने उन्हें शिमला की मोटरसाइकिल यात्रा पर जाने से रोका था, क्योंकि उन्हें अनहोनी की आशंका थी। लेकिन राजवीर, जो अपनी शक्तिशाली 1300cc बाइक पर सवारी करने के शौकीन थे, अपनी योजना पर अडिग रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajveer Jawanda Death:  पंजाबी गायक राजवीर जवांदा का निधन, सड़क हादसे में घायल होने के बाद थे अस्पताल में भर्ती

Advertisement

दुर्भाग्य से पत्नी का डर सच साबित हुआ। हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास राजवीर की बाइक आवारा पशु से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर सिर और रीढ़ की चोटें आईं। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 दिनों तक डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया।

राजवीर जवांदा के एक करीबी दोस्त ने डेली पोस्ट को बताया, “उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि मत जाओ... पर वो नहीं माने।” यह शब्द अब परिवार के लिए हमेशा की तरह एक दर्दनाक याद बन गए हैं।

राजवीर जवांदा अपने गीतों ‘तू दिस पेंदा', ‘खुश रह कर', ‘सरदारी', ‘सरनेम', ‘आफरीन', ‘लैंडलॉर्ड', ‘डाउन टू अर्थ' और ‘कंगनी' के लिए भी जाने जाते थे। जवंदा ने 2018 में गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह', 2019 में ‘जिंद जान' और 2019 में ‘मिंदो तसीलदारनी' में अभिनय किया।

Advertisement
×