Rajveer Jawanda Death: पंजाबी गायक राजवीर जवांदा का निधन, सड़क हादसे में घायल होने के बाद थे अस्पताल में भर्ती
Rajveer Jawanda Death: फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने उनके निधन की पुष्टि की
Rajveer Jawanda Death: लोकप्रिय पंजाबी गायक राजवीर जवांदा का बुधवार को निधन हो गया। वह 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है।
जवांदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। राजवीर जवांदा (35) अपनी मोटरसाइकिल पर शिमला जा रहे थे, जब बद्दी क्षेत्र में नियंत्रण खोने से उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, जवांदा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। हमने उनकी शीघ्र स्वस्थता की कामना की थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Saddened by the passing away of Rajvir jaivanda ji. We all prayed for his speedy recovery but sadly god had other plans. My heart goes out to his family, friends and fans who are shattered with this tragic loss. May Waheguru grant eternal peace to the departed soul and give… pic.twitter.com/3w8YCvu0yJ
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) October 8, 2025
मोहाली के पूर्व विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने भी जवांदा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर संदेश जारी कर शोक संवेदना व्यक्त की।
Deeply saddened to hear about the untimely demise of young Punjabi singer Rajveer Jawanda. This is a heartbreaking moment for the entire Punjabi music industry, as we have lost a shining star and the true pride of Punjab. May Waheguru ji grant eternal peace to the departed soul.… pic.twitter.com/lqtkvrDu6j
— Balbir Singh Sidhu (@BalbirSinghMLA) October 8, 2025
पंजाबी फिल्म अभिनेत्री नीरू बाजवा ने भी जवांदा के निधन पर शोक जताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संवेदना व्यक्त की।
लुधियाना के जगराैं के पोना गांव के रहने वाले जवांदा ने अपने गायन से लाखों प्रशंसकों का दिल जीता। उनके लोकप्रिय गीतों में “तू दिस पेंदा”, “सरदारी”, “सरनेम”, “अफरीन”, “लैंडलॉर्ड”, “डाउन टू अर्थ” और “कंगनी” शामिल हैं। गायकी के साथ उन्होंने अभिनय में भी हाथ आजमाया था। वे गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत फिल्म “सुबेदार जोगिंदर सिंह” (2018), “जिंद जान” (2019) और “मिंदो तसीलदारनी” (2019) में नजर आए थे। उनके निधन की खबर से पूरे पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर है।