राजपुरा-मोहाली रेल लिंक को हरी झंडी
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने मंगलवार को राज्य के लिए दो प्रमुख रेल परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें लंबे समय से प्रतीक्षित राजपुरा-मोहाली रेल संपर्क और फिरोजपुर और दिल्ली के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शामिल है। राजपुरा-मोहाली संपर्क की मांग पहली बार 1976 में संसद में उठाई गई थी। इस रेल लिंक से यात्रा की दूरी लगभग 66 किलोमीटर कम होगी और पटियाला और चंडीगढ़ के बीच यात्रा की अवधि में भी काफी कमी आएगी। वर्तमान में लुधियाना से चंडीगढ़ पहुंचने के लिए ट्रेनों को अंबाला से होकर गुजरना पड़ता है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ मीडियो को बताया कि नयी दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच चलने वाली नयी वंदे भारत ट्रेन फरीदकोट, बठिंडा (पश्चिम), धूरी, पटियाला, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों को कवर करेगी। रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच 486 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 40 मिनट में तय करेगी। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर तक दूसरी ट्रेन तैयार हो जाने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएंगी।