ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rajouri Garden Fire Accident: दर्ज FIR, सीएम आतिशि ने पूरे शहर में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का दिया निर्देश

Rajouri Garden Fire Accident: दर्ज FIR, सीएम आतिशि ने पूरे शहर में अग्नि सुरक्षा ऑडिट का दिया निर्देश
Advertisement

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा)

Rajouri Garden Fire Accident: दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन बाजार में स्थित एक रेस्तरां में आग लगने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां में आग लगने की वजह से एक कोचिंग संस्थान के कई छात्रों को बगल की इमारत में कूदना पड़ा था। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया परिस्थितियों के आधार पर कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।''

पुलिस ने बताया कि उसने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने राजौरी गार्डन का दौरा किया और दुकानदारों से बात की। उन्होंने अग्निशमन विभाग को पूरी दिल्ली में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश भी दिया।

आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ कल राजौरी गार्डन के एक रेस्तरां में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। आज घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ उचित निकास मार्ग न होने के कारण पहले ही एमसीडी और अग्निशमन विभाग ने रेस्तरां का एनओसी रद्द कर इसे बंद करने के आदेश दिए थे। फिर भी आग लगने की घटना क्यों हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए अग्निशमन विभाग को पूरी दिल्ली में अग्नि सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए हैं।''

Advertisement
Tags :
Accident NewsChief Minister of DelhiCM Atishi MarlenaDaink Tribune NewsDelhi Massive FireFire AccidentFire safety auditRajouri Garden Fire AccidentRajouri Garden Restaurantआतिशी मार्लेनाराजौरी गार्डन अग्निकांड