राजनाथ की पाक को चेतावनी- सर क्रीक में दुस्साहस किया तो इतिहास-भूगोल बदल देंगे
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर क्रीक सेक्टर में इस्लामाबाद के किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब दिया जाएगा, जो इतिहास और भूगोल दोनों को बदल देगा। उन्होंने कहा कि...
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर क्रीक सेक्टर में इस्लामाबाद के किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब दिया जाएगा, जो इतिहास और भूगोल दोनों को बदल देगा। उन्होंने कहा कि 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने लाहौर तक पहुंचने की क्षमता का प्रदर्शन किया था। आज 2025 में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची जाने का एक रास्ता इसी क्रीक से होकर गुजरता है।
गुजरात के भुज में बॉर्डर के निकट एक सैन्य अड्डे पर राजनाथ की यह टिप्पणी पाक द्वारा विवादित क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे के विस्तार की पृष्ठभूमि में आई है। रक्षा मंत्री ने सैनिकों के साथ दशहरा मनाया और इस अवसर पर शस्त्र पूजा की। राजनाथ ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और तनाव बढ़ाकर पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना उसका उद्देश्य नहीं था।