ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rajasthan School Accident : जैसलमेर में कक्षा में मची चीख-पुकार, खंभा गिरने से 1 छात्र की मौत और अध्यापक घायल

जैसलमेर में सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार का खंभा गिरने से छात्र की मौत, अध्यापक घायल
Advertisement

Rajasthan School Accident : जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल भवन के मुख्य द्वार का खंभा (पिलर) गिरने से छह साल के छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जैसलमेर के जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह घटना रामगढ़ इलाके के सरकारी स्कूल में हुई।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य द्वार का एक खंभा गिरने से छात्र अरबाज़ खान (छह) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में शिक्षक अशोक कुमार सोनी घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह घटना स्कूल की छुट्टी के समय हुई तथा उस समय छात्र स्कूल से बाहर जा रहा था। घटना से गुस्साए परिजन बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अधिकारी ने कहा, "परिजनों से बातचीत जारी है।" राज्य में सरकारी स्कूल भवन हिस्सा गिरने की चार दिन में यह दूसरी घटना है। पिछले शुक्रवार को झालावाड़ के पिपलोदी में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से सात छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि यह हादसा राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, “जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु बेहद दुखद है। झालावाड़ दुखांतिका के बाद इस प्रकार से एक बार फिर एक छात्र की मृत्यु होना प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।”

गहलोत ने लिखा, “अभी बारिश का मौसम चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा आग्रह है कि शीघ्रता से कदम उठाएं ताकि किसी और मासूम की जान न जाए।” इसके साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsgovernment schoolHindi NewsJaisalmerlatest newsRajasthan school accidentschool building collapseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार