Rajasthan News : मां के अंतिम संस्कार पर छलका स्वार्थ का धुआं... चांदी के कड़ों के लिए चिता पर लेटा बेटा, जानें फिर क्या हुआ
जयपुर, 15 मई (भाषा)
Rajasthan News : राजस्थान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक युवक ने अपनी मां के चांदी के कड़ों के लिए हंगामा किया। इतना ही नहीं वह उसकी चिता तक पर लेट गया। इसके चलते महिला के अंतिम संस्कार में लगभग 2 घंटे की देरी हुई।
पुलिस ने बताया कि यह हैरान करने वाली घटना 3 मई को विराटनगर इलाके के लीला का बास की ढाणी में हुई। घटना का वीडियो आज सामने आया तब और लोगों को इसकी जानकारी मिली। हालांकि अभी तक इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। ग्रामीणों के अनुसार दिवंगत छीतरमल रेगर की पत्नी भूरी देवी का तीन मई को निधन हो गया था।
उनके सात बेटों में से छह गांव में एक साथ रहते हैं, जबकि 5वां बेटा ओमप्रकाश अलग रहता है। ओमप्रकाश और उसके भाइयों के बीच कई सालों से संपत्ति का विवाद चल रहा था। महिला के अंतिम संस्कार के लिए घर पर रस्में निभाने के बाद परिजनों ने भूरी देवी के चांदी के कड़े एवं अन्य आभूषण उतारकर सबसे बड़े बेटे गिरधारी को सौंप दिए। इसके बाद अर्थी शमशान घाट ले जाई गई। ओमप्रकाश ने भी मां की अर्थी को इसे कंधा दिया। हालांकि शमशान घाट में जाकर उसने हंगामा शुरू कर दिया।
मां के चांदी के कड़े एवं अन्य आभूषणों की मांग की। यहां तक कि वह वहां बनाई गई चिता पर भी लेट गया। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों द्वारा समझाने के प्रयासों के बावजूद ओमप्रकाश ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया। आखिरकार, आभूषण श्मशान घाट पर लाए गए और उसे सौंप दिए गए। इसके बाद ही ओमप्रकाश चिता पर से हटा और भूरी देवी का संस्कार किया जा सका।