Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rajasthan News : राजस्थान में महिला ने बच्चे संग लगाई नहर में छलांग, ऐलनाबाद विधायक और साथियों ने बचाई जान

राज कैनाल में बह रही थी मां-बेटे की जिंदगी, नेताओं ने दिखाई बहादुरी और खींच लाए सुरक्षित किनारे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरेश कुमार/ऐलनाबाद, 16 मार्च

Rajasthan News : राजस्थान के टिब्बी में रविवार दोपहर एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ राज कैनाल में कूद गई। पानी के तेज बहाव में दोनों डूबने लगे। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण खोथ और बिजली यूनियन के प्रधान श्याम सिंह खोड़ ने बिना वक्त गंवाए बचाव के लिए छलांग लगा दी।

Advertisement

तेज बहाव से संघर्ष, जिंदा बाहर लाए मां-बेटा

नहर का बहाव जानलेवा था, लेकिन कृष्ण खोथ और श्याम सिंह खोड़ ने हिम्मत दिखाते हुए लहरों से जूझते हुए महिला और बच्चे को बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद लोग इस दिलेरी को देखकर हैरान रह गए।

पति भी कूदा, लेकिन बचाने में रहा नाकाम

जानकारी के अनुसार महिला हरियाणा के नगराना गांव की निवासी है और राजस्थान के टिब्बी में बलजीत सिंह के साथ विवाहित है। जब महिला ने बच्चे के साथ छलांग लगाई, तो पति बलजीत सिंह भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

आत्महत्या की वजह बनी पहेली, इलाके में चर्चा तेज

महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? यह सवाल अभी भी अनसुलझा है। घटना के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और विधायक व उनके साथियों की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में होने लगी। इस साहसिक कदम ने साबित कर दिया कि सही समय पर लिया गया फैसला किसी की जिंदगी बचा सकता है।

Advertisement
×