मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजा रघुवंशी हत्याकांड

सोनम के मायके के बाहर सन्नाटा, दोषियों के लिए सजा-ए-मौत चाहते हैं पड़ोसी
Advertisement

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 जून (एजेंसी)

गोविंद नगर खारचा इलाके की एक संकरी गली में सोनम रघुवंशी के मायके के उस घर के बाहर इन दिनों सन्नाटा पसरा है जो महीना भर पहले रिश्तेदारों की आवाजाही के बीच शादी की रौनक से गुलजार था। सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के मायके घर का दरवाजा अधिकांश समय बंद रहता है। इस वारदात को लेकर जैसे-जैसे इस मामले की परतें खुलती जा रही हैं, उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोनम के परिवार को पिछले कई बरस से जानने वाले विनोद श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया राजा रघुवंशी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। मैं चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को सजा-ए-मौत दी जाए ताकि आइंदा कोई ऐसे जुर्म को अंजाम देने की जुर्रत न कर सके। सोनम का परिवार सनमाइका शीट के कारोबार से जुड़ा है। आरोपी राज कुशवाहा 12वीं फेल है लेकिन वह तीन साल से परिवार के कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम कर रहा था जहां सोनम से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। श्रीवास्तव ने बताया कि सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अलग-अलग कारोबारों में हाथ आजमाते हुए कड़े संघर्ष के बाद अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की है। एक अन्य पड़ोसी विकास शुक्ला ने कहा, मैं सोनम को बचपन से जानता हूं। मेरा परिवार सोनम के पिता से रकम उधार लेता था और सोनम इसकी वसूली के लिए घर

Advertisement

आती थी।

तब उसके व्यवहार में मैंने थोड़ा घमंड महसूस किया था, लेकिन यह कतई नहीं सोचा था कि वह किसी आपराधिक वारदात में शामिल हो सकती है। शुक्ला के मुताबिक, आस-पास के लोगों में आरोपियों को लेकर आक्रोश है। अगर ये दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

जांच में अहम भूमिका निभाने वाले 36 लोग सम्मानित

शिलांग (एजेंसी) : मेघालय सरकार ने राजा रघुवंशी के शव का पता लगाने और जांच प्रक्रिया में राज्य पुलिस की मदद करने के लिए एक पर्यटक गाइड और 35 अन्य लोगों को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया। राज्य के मंत्री पॉल लिंगदोह ने मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान तलाशी अभियान में पुलिस की सक्रिय सहायता करने के लिए ट्रैवल गाइड अल्बर्ट पी. और 35 अन्य लोगों को 5.4 लाख रुपये का नकद पुरस्कार वितरित किया। इनमें कई पर्वतारोही और पर्यटकों को सुविधाए मुहैया कराने वाले भी शामिल हैं। अल्बर्ट ने बताया था कि उन्होंने दंपत्ति को तीन लोगों के साथ 23 मई को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। उसने पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में से एक संदिग्ध की पहचान की थी। पर्यटन मंत्री लिंगदोह ने कहा कि सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है।

Advertisement