मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Raja Murder Case : सोनम के मायके के बाहर सन्नाटा, दोषियों के लिए सजा-ए-मौत चाहते हैं पड़ोसी

Raja Murder Case : सोनम के मायके के बाहर सन्नाटा, दोषियों के लिए सजा-ए-मौत चाहते हैं पड़ोसी
Advertisement

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 जून (भाषा)

Raja Murder Case : इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके की एक संकरी गली में सोनम रघुवंशी के मायके के उस घर के बाहर इन दिनों सन्नाटा पसरा है जो महीना भर पहले रिश्तेदारों की आवाजाही के बीच शादी की रौनक से गुलजार था। सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिए अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ के जरिए इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। चश्मदीदों ने बताया कि देश भर में चर्चा का केंद्र बने इस मामले में सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसके मायके के घर का दरवाजा अधिकांश समय बंद रहता है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस के खुलासे के बाद सोनम के मायके के आस-पास रहने वाले लोगों को शुरुआत में हैरानी हुई।

हालांकि, जैसे-जैसे इस मामले की परतें खुलती जा रही हैं, इस वारदात को लेकर उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोनम के परिवार को पिछले कई बरस से जानने वाले विनोद श्रीवास्तव ने कहा,‘‘राजा रघुवंशी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। रघुवंशी हत्याकांड की जो कहानी सामने आई है, उससे हमारे इलाके का नाम खराब हुआ है। मैं चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को सजा-ए-मौत दी जाए ताकि आइंदा कोई ऐसे जुर्म को अंजाम देने की जुर्रत न कर सके।''मैं सोनम को बचपन से देखता आ रहा हूं। मुझे वह एक आम व्यक्ति की तरह ही लगी, पर यह कोई कैसे जान सकता है कि किसी महिला के मन में क्या चल रहा है?''

सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार से जुड़ा है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाहा हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह पिछले तीन साल से परिवार के कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम कर रहा था जहां सोनम से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अलग-अलग कारोबारों में हाथ आजमाते हुए कड़े संघर्ष के बाद अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की है। देवी सिंह रघुवंशी का घर पहले बेहद मामूली हुआ करता था। कुछ साल पहले उन्होंने उसी जगह पर बड़ा घर बनवाया है।

सोनम के एक अन्य पड़ोसी विकास शुक्ला ने कहा कि मेरा घर सोनम के मायके वाले घर की अगली गली में है। मैं उसे बचपन से जानता हूं। मेरा परिवार सोनम के पिता से रकम उधार लेता था और सोनम इसकी वसूली के लिए मेरे घर आती थी। तब उसके व्यवहार में मैंने थोड़ा घमंड महसूस किया था, लेकिन यह कतई नहीं सोचा था कि वह किसी आपराधिक वारदात में शामिल हो सकती है। शुक्ला के मुताबिक, सोनम के मायके के आस-पास रहने वाले लोगों के मन में राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को लेकर काफी आक्रोश है। अगर ये लोग राजा रघुवंशी की हत्या के दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के दौरान मेघालय में 23 मई को लापता हो गए थे।

राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था और लाश के सिर पर घातक चोटों के निशान थे। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया था। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 8 जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHoneymoon Murder Caselatest newsMeghalaya Honeymoon Couple CaseMeghalaya Murder MysteryRaghuvanshi Murder CaseRaja Raghuvanshi Murder Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार