ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Raja Murder Case : शिलांग की गली-गली में नजरें होंगी अब चौकस... हनीमून हत्या के बाद CCTV की मांग तेज

लोगों ने शिलांग में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की
Advertisement

शिलांग, 10 जून (भाषा)

Raja Murder Case : मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभलंग धर ने आज कहा कि शिलांग के विभिन्न इलाकों के लोगों ने राज्य सरकार से शहर व आसपास के इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया है। यह मांग मेघालय पुलिस द्वारा सोनम और उसके सहयोगियों को शिलांग से लगभग 60 किलोमीटर दूर पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में उसके पति राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या में उसकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद की गई है।

Advertisement

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों अपने हनीमून पर मेघालय आए थे। वे 23 मई को नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही गायब हो गए। इस गांव से 20 किलोमीटर दूर ही राजा का शव मिला था। पति पत्नी के लापता होने के करीब 10 दिन बाद राजा दो जून को जिले के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक खड्ड में मृत मिला था।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों की जांच में पुलिस की सहायता करने के लिए क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) लगाने के लिए शहरी मामलों के विभाग को कई इलाकों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। राज्य की राजधानी में वर्तमान में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) के तहत 335 से अधिक सीसीटीवी हैं।

शहरी मामलों के मंत्री धर के अनुसार, सरकार राज्य के अन्य हिस्सों में सीसीटीवी कवरेज का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें पूर्वी जैंतिया हिल्स क्षेत्र में जोवाई और पश्चिमी गारो हिल्स क्षेत्र में तुरा शामिल है। फिलहाल हम इन इलाकों के आकार और लेआउट का आकलन कर रहे हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि कितने सीसीटीवी कैमरों की जरूरत है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Chief Minister SniawbhalangHindi Newslatest newsMeghalayaMeghalaya Honeymoon Couple CaseMeghalaya Murder MysteryMeghalaya PoliceRaja Raghuvanshi Murder Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार