Raja Murder Case : सोनम की 'शरणस्थली' वाले फ्लैट में पहुंची मेघालय पुलिस, कुछ दिन तक छिपने का संदेह
इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 जून (भाषा)
Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक दल आज इंदौर में एक फ्लैट में पहुंचा, जिसमें इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी सोनम के कुछ दिन तक छिपने का संदेह है।
मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मेघालय पुलिस का एक दल शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में पहुंचा और जांच की। हमें सूचना मिली है कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या किए जाने के बाद उनकी पत्नी सोनम फरार रहने के दौरान इस फ्लैट में कुछ दिन तक छिपी थी। वह बाद में उत्तर प्रदेश चली गई थी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने संकेत दिया कि मेघालय पुलिस का दल लिए आरोपियों के इंदौर स्थित घरों में भी पहुंच सकता है। राजा व सोनम के परिजनों के बयान दर्ज कर सकता है।
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।
सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 8 जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया। कुशवाह समेत 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। इंदौर में संपत्ति प्रबंधन की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी शिलोम जेम्स ने 4 दिन पहले खुद सामने आकर दावा किया था कि राजा रघुवंशी की हत्या के 5 गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और इसके लिए अनुबंध पर दस्तखत भी किए थे।