ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज ठाकरे छह साल बाद पहुंचे उद्धव के घर

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। वह करीब छह साल बाद उद्धव के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे। उद्धव ने...
-प्रेट्र
Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात कर उन्हें उनके 65वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। वह करीब छह साल बाद उद्धव के बांद्रा स्थित आवास ‘मातोश्री’ पहुंचे। उद्धव ने अपनी पार्टी के सांसद संजय राउत के साथ प्रवेश द्वार पर उनका स्वागत किया।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ने पांच जुलाई को मुंबई में राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली में कहा था कि वह साथ बने रहने के लिए एकजुट हुए हैं। भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी भाषा को लेकर जारी सरकारी आदेश को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘विजय’ रैली में, चचेरे भाइयों ने मराठी अस्मिता के मुद्दे पर लगभग दो दशकों में पहली बार मंच साझा किया था।

Advertisement

Advertisement