Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Raj Kundra Case: ED ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को नया समन किया जारी, इस दिन होगी पूछताछ

Raj Kundra Case ED issues new summons to Raj Kundra
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ राज कुंद्रा। फाइल फोटो
Advertisement

मुंबई, 2 दिसंबर (भाषा)

Raj Kundra Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अश्लील फिल्मों के कथित अवैध वितरण से जुड़े धन शोधन मामले में चार दिसंबर को पूछताछ के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्हें सोमवार को यहां मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने नई तारीख मांगी है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक व्यवसायी सहित मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों को चार दिसंबर को तलब किया गया है और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को नौ दिसंबर को गवाही देने के लिए कहा गया है। केंद्रीय एजेंसी ने 29 दिसंबर को मुंबई में कुंद्रा और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की। कुंद्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पिछले चार वर्षों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। शेट्टी के वकील ने बताया कि कार्रवाई अभिनेत्री के खिलाफ नहीं थी और कुंद्रा ‘‘सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे थे।'' मई 2022 का धन शोधन मामला कुंद्रा और अन्य के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की कम से कम दो प्राथमिकी और आरोपपत्रों पर आधारित है।

मामले में व्यवसायी और कुछ अन्य को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई। कुंद्रा के खिलाफ यह धन शोधन का दूसरा मामला है। इस साल की शुरुआत में ईडी ने ‘क्रिप्टोकरेंसी' मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, जोड़े को इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई। व्यवसायी ने 2021 में एक स्थानीय अदालत को बताया कि अभियोजन पक्ष (मुंबई पुलिस) के पास रत्ती भर भी सबूत नहीं है जो कथित अश्लील (पोर्न) फिल्म गिरोह की ओर से इस्तेमाल किए गए ऐप ‘हॉटशॉट्स' को कानून के तहत अपराध से जोड़ सके। कुंद्रा ने दावा किया था कि कथित अश्लील सामग्री के निर्माण में उनके ‘सक्रिय रूप से' शामिल होने का कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने दावा किया था कि उन्हें झूठा फंसाया गया था और प्राथमिकी में उनका नाम भी नहीं था और प्रतिवादी (पुलिस) ने उन्हें मामले में घसीटा था। व्यवसायी ने याचिका में दावा किया कि उन्हें ‘बलि का बकरा' बनाया जा रहा है जिसका कारण जांचकर्ताओं को बेहतर तरीके से मालूम है। पुलिस ने दो महिलाओं से मिली शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अन्य महिला ने मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर दूर लोनावला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा था कि जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ छोटे कलाकारों को कुछ वेब सीरीज या लघु कहानियों में ब्रेक देने का वादा किया गया था।

Advertisement
×