Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरसते बादल दरकते पहाड़ और तबाही

पंजाब के कई इलाके बाढ़ग्रस्त, हिमाचल-उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी तबाही
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली हाईवे का क्षतिग्रस्त हिस्सा। -प्रेट्र (इनसेट : बाढ़ के कारण सुरक्षित इलाकों की ओर जाते सीमावर्ती गांव फाजिल्का के लोग। -पवन शर्मा)
Advertisement

लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पहाड़ दरक रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में जलजमाव से आम जनजीवन ठप सा हो गया है। हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आने से दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, राजमार्गों से संपर्क टूट गया और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए। मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तड़के कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं ने एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा दिया। नदी के उफान पर होने से मनाली-लेह राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया। ओल्ड मनाली का 40 वर्ष पुराना पुल भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया। बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता अजयपाल सिंह ने लोगों से अपील की कि इस समय ब्यास नदी के किनारे न जाएं। नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

उधर, पंजाब में कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। सीमावर्ती इलाकों में पानी से जलमग्न इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। फाजिल्का आदि इलाकों में हालात खराब हैं। राज्य की सतलुज, व्यास और रावी नदियां तथा मौसमी छोटी नदियां उफान पर हैं, जिससे इन नदियों के किनारे बसे गांवों के बड़े हिस्से में कृषि भूमि जलमग्न हो गयी है। फिरोजपुर हुसैनी वाला बॉर्डर फाजिल्का लिली वाला सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव मैं निरंतर पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, पटियाला, रूपनगर, एसबीएस नगर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। संगरूर में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान की और बढ़ रहा है। यहां कई घर दरक गए और एक महिला की मौत हो गयी। बरनाला में एक घर की छत गिर गई, जिससे महिला की मौत हो गई। उधर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत कई इलाकों में लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हुआ। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। जम्मू-कश्मीर में भी हालात खराब हैं। हरियाणा में भी कई जगह खेतों में पानी भर गया है।

Advertisement

मदद के लिए रिजीजू ने लद्दाख में रोका काफिला : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कश्मीर से कारगिल जाते समय लद्दाख में एक निजी वाहन को द्रास नदी में गिरा देख मदद के लिए अपना काफिला रुकवाया। इसके चलते बनिहाल निवासी चालक हारून राशिद और रामबन निवासी खलासी मोहम्मद अब्बास को पुलिस ने बचा लिया। रिजीजू ने ‘एक्स’ पर पीड़ितों से बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया।

वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अर्द्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास बचाव अभियान जारी है, जहां अपराह्न करीब तीन बजे भूस्खलन की घटना हुई। जम्मू में गत तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। उधर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं, जिससे कई निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव हो गया है। जम्मू-कश्मीर मेें अलग-अलग घटनाओं में चार अन्य लोगों की भी मौत हो गयी।

‘पंजाब में 30 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 27 से 30 अगस्त के बीच राज्य के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की। मान ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए, राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर माध्यमिक सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।’

दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी निशान के पार

दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान 204.50 मीटर को पार कर गया। सभी संबंधित एजेंसियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
×