Rain in Uttarakhand : केदारनाथ यात्रा पर रोक के बावजूद सोनप्रयाग से आगे जाने पर अड़े श्रद्धालु, पुलिस ने खदेड़ा
भारी बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक के बावजूद बुधवार को सोनप्रयाग से आगे जाने का प्रयास कर रहे तीर्थयात्रियों की पुलिस के साथ नोंकझोंक हुई। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खेदड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने इस बारे में बताया कि केदारघाटी में अत्यधिक बारिश व कोहरे के कारण संपूर्ण यात्रा मार्ग में काफी दिक्कतें आ रही हैं। आगे भी बारिश का रेड अलर्ट होने के दृष्टिगत प्रशासन ने 12 अगस्त से 14 अगस्त तक तीन दिनों के लिए यात्रा बंद कर दी है। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह रोका जा रहा है।
फिर भी कुछ श्रद्धालु बस या जीप आदि स्थानीय परिवहन साधनों से चोरी छिपे सोनप्रयाग तक पहुंच रहे हैं। बुधवार सुबह तकरीबन 100-150 यात्री इस प्रकार से सोनप्रयाग पहुंच गये और बैरीकेडिंग लगाए जाने के बावजूद पुलिस के साथ नोंक-झोक कर आगे जाने का प्रयास करने लगे । इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पूरी तरीके से बंद की गई है। मौसम साफ होने पर केदारनाथ पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित वापस भेजा जाएगा। प्रदेशभर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ तथा हेमकुंड यात्रा पर भी 14 अगस्त तक के लिए रोक लगाई गई है।