Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहाड़ों में बारिश, मैदानों में अलर्ट, हरियाणा के CM ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

सीएम ने कहा, निचले इलाकों में रहने वालों को तुरंत अलर्ट किया जाए, जलभराव की स्थिति में राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के आदेश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement

Haryana News: उत्तर भारत में भारी बारिश से बनी स्थिति के बाद हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों को गंभीरता से लेते हुए सभी उपायुक्तों को विशेष सतर्कता बरतने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जाए और जिला प्रशासन निरंतर हालात पर नजर रखे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में नदियों के साथ लगते इलाकों का सर्वेक्षण करें और नदियों के किनारे बसे गांवों, बस्तियों और कॉलोनियों के लिए पहले से ही ठोस कार्ययोजना तैयार रखें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम पूर्ण रूप से किए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में पानी भरता है तो तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाए। ऐसे प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था पहले से कर ली जाए, ताकि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

सैनी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की संभावना बढ़ रही है, वहां से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। प्रशासन का यह दायित्व है कि किसी भी नागरिक की जान-माल को नुकसान न होने पाए।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन जनता को समय-समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि किसी तरह की अफवाहें न फैलें और लोग सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या या हानि न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Advertisement
×