Rain In Haryana : मौसम बना मुसीबत... किसानों के लिए बारिश लेकर आई आफत; हजारों क्विंटल गेहूं भीगा
दलेर सिंह/हमारे प्रतिनिधि
जींद(जुलाना), 11 अप्रैल(हप्र)
क्षेत्र भर में शुक्रवार शाम से हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है। किसान अपने जिस पीले सोने यानि गेहूं की फसल को जींद की नई अनाज मंडी में बिक्री के लिए लेकर लाए हैं, उस पर बारिश ने पानी फेर दिया है।
हालांकि मंडी में गेहूं की कुछ ढेरियां तिरपाल से ढकी गई थीं, लेकिन तेज बारिश के चलते वो नाकाफी नजर आई। आढ़तियों के अनुसार मंडी में इस समय करीब तीस से चालीस हजार क्विंटल गेहूं बिक्री आया हुआ है, जो अब बारिश में भीग रहा है। शुक्रवार रात 8 बजे तक भी बारिश निरंतर हो रही थी। मंडी में किसानों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रशासन द्वारा किए दावे बौने नजर आ रहे थे।
खरीद एजेंसियों द्वारा पहले ही गेहूं में सरकारी मापदंड से ज्यादा नमीं होने का हवाले देते हुए खरीद में आनाकानी की जा रही थी। अब मंडी में बिक्री के लिए किसानों द्वारा लाया गया गेहूं बारिश में और ज्यादा भीग गया, जिससे परेशानी भी बढ़ गई है। उधर, खेत खलियान में भी इस बारिश से गेहूं की पकी-पकाई फसल को काफी नुकसान हुआ है।