Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rain in Delhi : रजोकरी में बारिश में खेलते हुए खुले सीवर में गिरा बच्चा, सुरक्षित निकला बाहर

सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय सोशल मीडिया समूहों में प्रसारित किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Rain in Delhi : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रजोकरी इलाके में बारिश में खेलते समय अचानक खुले सीवर में गिरा 7 साल का एक बच्चा सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को दोपहर करीब 1:15 बजे सूचना मिली कि राजोकरी के पास एक बच्चा खुले सीवर में गिर गया है। बच्चे का पता लगाने के शुरुआती प्रयास असफल रहे, जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने को सूचित किया और तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद सीवर लाइन के किनारे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।

Advertisement

इसमें दो लड़के सीवर के पास दौड़ते हुए दिखाई दिए। उनमें से एक सीवर में गिरता नजर आया। हालांकि बाद में दोनों बच्चों को सीवर लाइन के पास एक स्थान से भागते हुए देखा गया, जिससे पता चलता है कि लड़का किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा। जिस जगह बच्चा गिरा था, उससे लगभग 20 फुट की दूरी पर सीवर खुला मिला, जिससे संभवतः वह बाहर निकल पाया होगा।

निवासियों ने बच्चे की तुरंत पहचान नहीं की। लड़के का पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्थानीय सोशल मीडिया समूहों में प्रसारित किया, जिसमें राजोकरी के निवासी, आस-पास के स्कूल और निकटवर्ती पुलिस थाने भी शामिल थे। शुक्रवार को राजोकरी स्थित एमसीडी स्कूल के एक शिक्षक ने लड़के की पहचान कक्षा तीन के छात्र और राजोकरी गांव के निवासी के रूप में की। जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बारिश का मजा लेने गया था।

लड़के ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण सीवर दिखाई नहीं दे रहा था और वह गलती से उसमें गिर गया। लड़के ने बताया कि वह कुछ दूरी पर खुले सीवर से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा और घटना के बारे में किसी को बताए बिना घर लौट गया। पुलिस ने बताया कि लड़के को कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Advertisement
×