Rain in Delhi : दिल्ली हवाई अड्डे पर 5 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, जयपुर की ओर मोड़ा; जानिए वजह
Rain in Delhi : तेज हवा और बारिश से दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित
Advertisement
खराब मौसम के कारण बुधवार अपराह्न दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 5 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और एअर इंडिया की दो-दो उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया।
वहीं एअर इंडिया की एक उड़ान को अमृतसर की ओर मोड़ दिया गया। एअर इंडिया ने अपराह्न 1.44 बजे 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि तेज हवा और बारिश से दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। विमानन कंपनी इंडिगो ने अपराह्न 2.17 बजे 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि अभी हमारा परिचालन निर्धारित समय पर चल रहा है।
बाद में विमान सेवा में मौसम संबंधी देरी की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन होता है।
Advertisement
Advertisement
×