Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rain In Bengal : भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर बंगाल के चाय बागान प्रभावित, उद्योग ने की सहायता की मांग

बारिश और भूटान से पानी के प्रवाह के कारण कई बागानों को हो रहा नुकसान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Rain In Bengal : उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों के कई चाय बागान निरंतर बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे फसलों, बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। हजारों श्रमिकों का कामकाज प्रभावित हुआ है। एक उद्योग संगठन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह कहा।

भारतीय चाय संघ (टीएआई) के उत्तर बंगाल इकाई के सचिव सुमित घोष ने बताया कि लगातार भारी बारिश और भूटान से पानी के प्रवाह के कारण, कई बागानों को काफी नुकसान हो रहा है। हमें तत्काल सरकारी सहायता और सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है। सबसे बुरी तरह प्रभावित मेचपारा चाय बागान है, जहां बाढ़ के पानी ने लगभग 2,000 चाय की झाड़ियों और 30 हेक्टेयर बागान क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है। कंपनी द्वारा बनाया गया 30 फुट का तटबंध, 100 फुट लंबी सड़क और 3 पुलिया पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जिससे बागान के भीतर आवाजाही बाधित हो गई है।

Advertisement

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 6,000 श्रमिकों को रोजगार देने वाले इस बागान को वर्ष 2023 में भी इसी तरह की बाढ़ का सामना करना पड़ा था। नागराकाटा चाय बागान में, बारिश का पानी परिसर में घुसने से एक 30 फुट ऊंची फैक्ट्री की दीवार ढह गई, जिससे लगभग 10,000 किलोग्राम प्रसंस्कृत चाय बह गई। नदी ने दक्षिण सुखनबरी डिवीजन में लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र को भी जलमग्न कर दिया। एक पैदल पुल, जो स्कूली बच्चों सहित लगभग 8,000 निवासियों की मदद करता है, अनुपयोगी हो गया है, जबकि मोतीलाल दरभंगा के पास लगभग एक किलोमीटर सड़क बह गई है।

Advertisement

टीएआई अधिकारी ने कहा कि कुल अनुमानित नुकसान लगभग 80 लाख रुपये का हुआ है। कुर्ती चाय बागान में, बाढ़ के पानी ने तीन आंतरिक सड़कों को काट दिया है, कई ह्यूम पाइपों को बहा दिया है, और घाटिया नदी का रुख बागान की ओर मोड़ दिया है, जो 'खतरनाक' है। क्षेत्र का सबसे बड़ा बागान, चेंगमारी चाय बागान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह एशिया के सबसे बड़े बागानों में से एक है, जिसमें लगभग 3,500 श्रमिक कार्यरत हैं और 1,450 हेक्टेयर भूमि पर खेती होती है।

घोष ने कहा कि एस्टेट अस्पताल में भी पानी भर गया है, जिससे मरीजों को बाहर निकालना पड़ा है। अनुमानित कुल नुकसान पांच करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये के बीच है। स्थिति गंभीर है। तत्काल हस्तक्षेप के बिना, हजारों श्रमिकों की आजीविका और इन बागानों की स्थिरता खतरे में है। घोष ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से तत्काल राहत और बुनियादी ढांचा सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

Advertisement
×