ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बारिश का कहर... मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे पर फिसला Air India का विमान, 3 टायर फटे; इंजन को भी पहुंचा नुकसान

कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गई
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

कोच्चि से आया एअर इंडिया का एक विमान शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया। विमान रनवे से बाहर निकल गया, जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे के प्राथमिक रनवे 09/27 को मामूली क्षति की सूचना मिली है। परिचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, द्वितीयक रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है। इस घटना के कारण विमान के 3 टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा।

Advertisement

सूत्र ने बताया कि कीचड़ में धंसने के बाद इंजन में ढेर सारी मिट्टी चली गई। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोच्चि से मुंबई आई उड़ान संख्या एआई2744 के हवाई अड्डे पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके कारण विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया।

सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए। उनके मुताबिक, विमान को जांच के लिए रोक लिया गया है। एक सूत्र ने बताया कि हवाई अड्डे के एक रनवे पर परिचालन इस घटना के बाद बंद कर दिया गया था, लेकिन इसे फिर से शुरू कर दिया गया। मुंबई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान सुबह 9.27 बजे रनवे से बाहर निकल गया।

हवाई अड्डे की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तुरंत स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया। शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और इसमें दो रनवे हैं।

Advertisement
Tags :
air indiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsKochilatest newsMumbai AirportRainweatherदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार