मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोलकाता में बारिश ने तोड़ा चार दशक का रिकॉर्ड

करंट से 9 लोगों समेत 10 की मौत, शैक्षणिक संस्थान दो दिन बंद
Advertisement
कोलकाता में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 9 की मौत करंट लगने से हुई। लगभग चार दशक बाद हुई इतनी भारी बारिश के कारण हवाई, रेल और सड़क परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। 24 और 25 सितंबर को शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं और राज्य सरकार को दो दिन पहले ही पूजा की छुट्टियां घोषित करने पर मजबूर होना पड़ा है। 24 घंटे से भी कम समय में हुई 251.4 मिलीमीटर बारिश 1986 के बाद सबसे अधिक बारिश है। उस साल 259.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके अलावा यह बीते 137 साल में एक दिन में छठी सबसे अधिक बारिश है। साल 1888 में 253 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बारिश के कारण मुख्य सड़कों की हालत नदियों जैसी हो गई। मुख्य सड़कों पर वाहन फंसे रहे, यात्रियों को कई चौराहों पर कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ा तथा ब्लू लाइन के एक लंबे हिस्से पर मेट्रो सेवाएं स्थगित कर दी गईं। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अब तक की हमारी रिपोर्ट के अनुसार, करंट लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है।'

-दुर्गा पूजा की तैयारियों को झटका

Advertisement

कोलकाता में ऐसे वक्त में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जब शहर अपने सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहा है, जो इस सप्ताह के अंत में शुरू होगी।

--और बारिश की संभावना : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश होने की संभावना है।

--30 से ज्यादा उड़ानें रद्द

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 अन्य में देरी हुई हैं।

---बिजली कंपनी मृतकों के परिजनों को नौकरी दे : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारी बारिश को ‘अभूतपूर्व' बताया तथा फरक्का बैराज से गाद न निकालने और निजी बिजली कंपनी सीईएससी की चूक की आलोचना की। ममता ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा,‘मुझे उन लोगों के लिए बहुत दुख हो रहा है, जिन्होंने बादल फटने के कारण अपनी जान गंवाई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... उनके परिवारों को सीईएससी द्वारा नौकरी दी जानी चाहिए। हम भी हरसंभव मदद करेंगे।'

 

Advertisement
Show comments