कोलकाता में बारिश ने तोड़ा चार दशक का रिकॉर्ड
-दुर्गा पूजा की तैयारियों को झटका
कोलकाता में ऐसे वक्त में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जब शहर अपने सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा की तैयारी कर रहा है, जो इस सप्ताह के अंत में शुरू होगी।
--और बारिश की संभावना : मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश होने की संभावना है।
--30 से ज्यादा उड़ानें रद्द
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 30 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 31 अन्य में देरी हुई हैं।
---बिजली कंपनी मृतकों के परिजनों को नौकरी दे : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारी बारिश को ‘अभूतपूर्व' बताया तथा फरक्का बैराज से गाद न निकालने और निजी बिजली कंपनी सीईएससी की चूक की आलोचना की। ममता ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा,‘मुझे उन लोगों के लिए बहुत दुख हो रहा है, जिन्होंने बादल फटने के कारण अपनी जान गंवाई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... उनके परिवारों को सीईएससी द्वारा नौकरी दी जानी चाहिए। हम भी हरसंभव मदद करेंगे।'