चंडीगढ़/शिमला/निस, 20 फरवरी (ट्रिन्यू/हप्र/निस)
एक फिल्म के गीत के बोल हैं, ‘एे वक्त रुक जा, थम जा ठहर जा, वापस जरा लौट पीछे...।’ इस गीत में तो वक्त से गुजारिश की गयी है लौटने की, लेकिन बृहस्पतिवार को मौसम ने ऐसा मिजाज बदला मानो विदा हो रहे सर्दी के मौसम से कह रहा हो कि अभी जरा थम जाओ। बुधवार शाम से ही हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और हरियाणा, पंजाब एवं चंडीगढ़ के अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी के कारण मौसम ने यूटर्न लिया।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बुधवार देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई है। शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में ज्यादा हिमपात हुआ, जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई। प्रदेशभर में बारिश से लंबे समय से चल रहा सूखे का दौरा खत्म हो गया है।
बर्फबारी के कारण कुछ सड़कों पर आवागमन बाधित रहा। शिलारू में पांच सेंटीमीटर (सेमी) बर्फबारी हुई, जबकि गोंडला में तीन सेमी, कल्पा में 1.3 और सांगला में 0.3 सेमी हिमपात हुआ। मनाली और नारकंडा के ऊपरी इलाकों, शिमला के रोहड़ू तथा चांसल इलाकों तथा लाहौल और स्पीति के केलांग में भी बर्फबारी हुई। मनाली के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद नेहरू कुंड से आगे की सड़कें ज्यादातर वाहनों के लिए बंद कर दी गई हैं। नारकंडा क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है और वहां राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। यातायात को सैंज से लुहरी होते हुए शिमला की ओर मोड़ दिया गया है। जिला सिरमौर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। ऊंची चूड़धार चोटी पर 7 इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया। राज्य के निचले जिलों बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और सोलन में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही।
मौसम के इस बदले रूप से किसान, बागवान राहत महसूस कर रहे हैं। उधर, हरियाणा के नारनौल सहित कुछ इलाकों में बुधवार रात आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया।
आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हिमाचल में अधिकांश स्थानों पर बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
वैष्णोदेवी में हेलीकॉप्टर, ‘रोपवे’ सेवा निलंबित
जम्मू (एजेंसी) : लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के बाद जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने तथा जम्मू समेत मैदानी भागों में वर्षा होने पर बृहस्पतिवार को वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर हेलीकॉप्टर एवं ‘रोपवे’ सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नये साल के प्रारंभ से जम्मू संभाग में 83 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि कश्मीर घाटी में 81 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। अब मौसम में यह बदलाव लोगों, विशेषकर किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा आज सुबह ‘खराब मौसम’ के कारण निलंबित कर दी गई। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण एहतियात के तौर पर भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि तीर्थयात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रही तथा बैटरी कार सेवा भी सामान्य रूप से चल रही है।