मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab flood: उत्तर भारत में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही, हालात जल-थल जैसे, बचाव में जुटी एजेंसियां

पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के अनेक इलाकों में लगातार बारिश के बाद हालात जल-थल जैसे हैं। स्थानीय एवं केंद्रीय एजेंसियां लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। पंजाब के आठ जिले भीषण बाढ़ की...
गुरदासपुर क्षेत्र में बाढ़ के बाद जलमग्न मकान। -प्रेट्र
Advertisement

पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के अनेक इलाकों में लगातार बारिश के बाद हालात जल-थल जैसे हैं। स्थानीय एवं केंद्रीय एजेंसियां लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। पंजाब के आठ जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। प्रशासन के अनुरोध पर, सेना, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने संकट की स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

अमृतसर जिला प्रशासन ने सेना की मदद से रामदास क्षेत्र के जलमग्न गांवों में फंसे बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को निकाला। रावी नदी के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए वाहन एवं नावें तैनात की गईं हैं। प्रदेश के पठानकोट, गुरदासपुर, फाज़िल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर ज़िलों के गांव सर्वाधिक प्रभावित हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर में हालात थोड़े सुधरे हैं, लेकिन नेशनल हाईवे सहित कई रास्ते अब भी बंद हैं। हिमाचल में भी नदियों के उफान पर होने से खतरा बरकरार है।

Advertisement

बीच बीएसएफ का बड़ा राहत अभियान

सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर और गुरदासपुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। गांवों में चारों तरफ पानी भर जाने से ग्रामीण घरों में फंस गए थे। संकट की इस घड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान शुरू किया।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटी बीएसएफ। फोटो स्रोत बीएसएसएफ

बीएसएफ की विशेष वॉटर विंग टीमों, हेलीकॉप्टरों और मोटरबोट्स की मदद से गांव टिब्बा, मल्लांवाला, मकराना, दत्तूपुरा, डेरा बाबा नानक और काहलवां समेत कई इलाकों से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। बीएसएफ के जवान लगातार दिन-रात राहत कार्यों में जुटे रहे और अब तक सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

बचाव कार्यों के दौरान जवानों ने बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित निकाला। कई जगहों पर बीमार और विकलांग लोगों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन ने भी राहत कार्यों में पूरी तत्परता दिखाई। प्रभावित गांवों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां भोजन, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

ग्रामीणों ने बीएसएफ और प्रशासन दोनों का आभार जताते हुए कहा कि अगर समय रहते जवान और अधिकारी नहीं पहुंचते, तो हालात और गंभीर हो सकते थे। बीएसएफ की मानवीय पहल ने न केवल सैकड़ों जिंदगियां बचाईं बल्कि बाढ़ से जूझ रहे लोगों में यह विश्वास भी जगाया कि संकट की हर घड़ी में यह बल न सिर्फ सीमाओं का प्रहरी है, बल्कि जनता का सच्चा रक्षक भी है।ो

हरियाणा ने बढ़ाया मदद का हाथ

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पड़ोसी होने के नाते पंजाब की मदद का ऐलान किया है। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि बाढ़ के संबंध में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘इस प्राकृति आपदा में पंजाब के हमारे भाई-बहन भारी कष्ट झेल रहे हैं। हरियाणा सरकार और हरियाणा की जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़ी है। यदि आपको किसी प्रकार की सहायता सामग्री, बचाव दल, चिकित्सा सहायता या अन्य संसाधनों की आवश्यकता हो तो निसंकोच अवगत कराएं।’ सैनी ने कहा कि संकट की घड़ी में प्रभावित हर व्यक्ति को शीघ्र राहत पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

बह गयी कई इमारतें

हिमाचल प्रदेश में रावी नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण कांगड़ा जिले के सुदूर बड़ा बंगाल गांव में कई सरकारी इमारतें बह गईं। अधिकारियों ने कहा, ‘निचले बड़ा बंगाल में एक प्राथमिक और उच्च विद्यालय, पंचायत घर, एक आयुर्वेदिक औषधालय और एक नागरिक आपूर्ति भंडार बह गए। नागरिक आपूर्ति भंडार में लगभग 70 क्विंटल राशन रखा था। दो पुलों के बह जाने से गांव राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है।’

Advertisement
Show comments