ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rail Tragedy छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : थककर पटरी पर सो गए युवक, मालगाड़ी से कटकर दो की मौत, दो घायल

बालोद, 10 जून (एजेंसी) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार तड़के उस वक्त हुआ जब...
फाइल फोटो
Advertisement

बालोद, 10 जून (एजेंसी)

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार तड़के उस वक्त हुआ जब झारखंड से आए मजदूरों का एक दल रेलवे पटरी से गुजरते हुए थककर वहीं बैठ गया था।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह हादसा दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में कुसुमकसा रेलवे स्टेशन के पास तड़के करीब चार बजे हुआ। झारखंड के धनबाद जिले के लक्ष्मणपुर गांव से आए 11 मजदूर पैदल चलकर दल्लीराजहरा से कुसुमकसा स्टेशन की ओर जा रहे थे। रास्ते में थकावट के कारण पांच युवक पटरी पर ही बैठ गए। उनमें से चार को नींद आ गई और वे वहीं सो गए। तभी अचानक एक मालगाड़ी की आवाज सुनाई दी। एक युवक ने बाकी साथियों को जगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इस भयावह हादसे में दिल्लू राय (19) और कृष्णा (20) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अजय राय और विकास अमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Balod accidentChhattisgarh rail tragedymigrant workers deathट्रेन से कटकर मौतबालोद दुर्घटनामजदूर मौतरेल हादसा