ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कश्मीर में 11 जगह छापे, कई हिरासत में

श्रीनगर, 17 मई (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की और ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ की जांच के तहत पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी...
Advertisement

श्रीनगर, 17 मई (एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को कश्मीर में 11 स्थानों पर छापेमारी की और ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ की जांच के तहत पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण कश्मीर में की गयी छापेमारी के बाद आज मध्य और उत्तरी कश्मीर में व्यापक छापेमारी की गयी। यह कार्रवाई कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आतंकी सहयोगी आतंकवादी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और भारत विरोधी बयानों को प्रचारित करते रहे हैं।

Advertisement

Advertisement