Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माता-पिता को खोने वाले 22 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे राहुल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में गयी थी जान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राहुल गांधी।
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के दौरान अपने माता-पिता में से एक या दोनों को खो चुके 22 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ किसी भी तरह के मतभेद होने की बात से इनकार किया है, लेकिन यह भी कहा कि उनकी पार्टी पिछले नौ महीनों से सत्तारूढ़ दल के साथ समन्वय समिति के गठन का इंतजार कर रही है।

Advertisement

राजौरी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे कर्रा ने बताया, ‘हमलों के बाद राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने हमसे कहा कि स्कूल के ऐसे बच्चों की सूची तैयार करें, जिन्होंने अपने एक या दोनों माता-पिता, खासकर परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है।’

कर्रा ने कहा कि पार्टी के पास सिर्फ पुंछ जिले में ऐसे 22 बच्चों की सूची है तथा मेरी तीन दिवसीय यात्रा के अंत में इस सूची में ऐसे और बच्चों को शामिल किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए संघर्ष के दौरान पड़ोसी देश की ओर से की गई गोलाबारी और ड्रोन हमलों में जम्मू-कश्मीर के 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें सिर्फ पुंछ जिले में 13 व्यक्तियों की मौत हुई थी।

Advertisement
×