पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के घर गए राहुल
कानपुर (एजेंसी) : लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राहुल ने परिजन को ढांढस बंधाया। पहलगाम में हुआ हमला देश के भाईचारे और सद्भाव पर गहरी चोट है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमें एकजुट होकर आतंक को करारा जवाब देना होगा।’ कांग्रेस पार्टी ने एक अन्य संदेश में राहुल के हवाले से कहा, ‘इस संबंध में संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।’ कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी का महज दो महीने पहले 12 फरवरी को विवाह हुआ था। कश्मीर के पहलगाम में पत्नी के सामने ही आतंकवादियों ने शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुभम अपनी पत्नी और नौ अन्य परिजनों के साथ एक सप्ताह की छुट्टी पर 16 अप्रैल को कश्मीर गए थे। फोटो -प्रेट्र