मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rahul Judicial Remarks Dispute : गहलोत ने की राहुल गांधी की तारीफों की बारिश, बोले- देश के लिए सब कुछ न्यौछावर

राहुल गांधी से बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत
Advertisement

Rahul Judicial Remarks Dispute : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेना के संबंध में राहुल गांधी के एक बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाखुशी जताए जाने के संदर्भ में राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन (राहुल) से बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है। साथ ही, गहलोत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘देशभक्ति का सबसे बड़ा स्वरूप होता है देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देना। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी एवं उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भारत देश के लिए बलिदान दिया है। राहुल गांधी ने 4,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर देश के आमजन की समस्याओं को सरकार के सामने रखने का काम किया। उनसे बड़ा देशभक्त कौन हो सकता है?''

Advertisement

उन्होने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की। गलवान में चीनी घुसपैठ और झड़प, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, की जानकारी पहले से ही सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं।'' उन्होंने कहा कि चीन द्वारा भारत में लगभग 2,000 किलोमीटर तक की घुसपैठ और उससे संबंधित स्थानों की जानकारी भी इंटरनेट और मीडिया में विश्वसनीय स्रोतों पर उपलब्ध है।

गहलोत के अनुसार, ‘‘लद्दाख के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी समय-समय पर चीनी घुसपैठ को लेकर चिंता जताते रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद 2023 में लद्दाख का दौरा किया था। उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी चीनी घुसपैठ की शिकायत की थी।''

उन्होंने लिखा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भी चीनी आक्रामकता में हमारे सैनिकों की शहादत को स्वीकार किया है। राहुल गांधी का बयान सरकार से इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई की अपील के रूप में था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, ‘‘चूंकि यह उस समय एक ज्वलंत मुद्दा था इसलिए सरकार को स्वयं आगे आकर इस विषय पर संसद में चर्चा करनी चाहिए थी ताकि देश को विश्वास में लिया जा सके परन्तु ऐसा नहीं हुआ।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsformer CM Ashok GehlotHindi NewsIndian Armylatest newsPriyanka Gandhi VadraRahul GandhiRahul Judicial RemarksRahul Judicial Remarks DisputeRajasthanSupreme Courtकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार