Rahul in Colombia भारतीय कंपनियों की असली ताकत नवाचार, साठगांठ नहीं : राहुल गांधी
Rahul in Colombia कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय कंपनियों ने वैश्विक बाजार में अपनी जगह ‘साठगांठ वाले पूंजीवाद’ से नहीं, बल्कि नवाचार और गुणवत्ता से बनाई है। उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भारतीय...
Rahul in Colombia कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय कंपनियों ने वैश्विक बाजार में अपनी जगह ‘साठगांठ वाले पूंजीवाद’ से नहीं, बल्कि नवाचार और गुणवत्ता से बनाई है। उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांडों की लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के चार देशों की यात्रा पर हैं। कोलंबिया में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बजाज, हीरो और टीवीएस को यहां इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व है। यह दिखाता है कि भारतीय कंपनियां नवाचार के दम पर ही सफलता हासिल कर सकती हैं।’
Proud to see Bajaj, Hero & TVS do so well in Colombia.
Shows Indian companies can win with innovation, not cronyism.
Great job 👍 pic.twitter.com/174HNbF58X
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2025
उन्होंने मेडेलिन स्थित ईआईए विश्वविद्यालय में संवाद कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि भारत इस समय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यापक हमले का सामना कर रहा है। राहुल गांधी ने आगाह किया कि यह एक बड़ा जोखिम है, जिससे देश को पार पाना होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यह आवश्यक है कि अलग-अलग परंपराओं और विचारों को पनपने दिया जाए। हम चीन जैसा मॉडल नहीं अपना सकते, जहां जनता का दमन कर अधिनायकवादी व्यवस्था थोप दी जाती है।’
राहुल गांधी के इन बयानों को उनकी विदेश यात्रा के राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि उन्होंने भारतीय कंपनियों की वैश्विक पहचान को रेखांकित करने के साथ-साथ लोकतंत्र की रक्षा का मुद्दा भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर जोरदार ढंग से उठाया है।