Rahul Gujarat tour: राहुल गांधी ने किया गुजरात दौरा, विधानसभा चुनाव 2027 का खाका तैयार
Rahul Gujarat tour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में पार्टी के नवनिर्वाचित जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करके अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की। गांधी सुबह वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से उन्हें...
Rahul Gujarat tour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में पार्टी के नवनिर्वाचित जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करके अपने एक दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की। गांधी सुबह वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से उन्हें सीधे आणंद स्थित उस कार्यक्रम स्थल ले जाया गया, जहां गुजरात में जिला इकाइयों के अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर ‘पोस्ट' करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने ‘संगठन सृजन अभियान' के तहत आयोजित जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। कांग्रेस की गुजरात इकाई ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आणंद शहर के पास एक रिसॉर्ट में जिला कांग्रेस समितियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए शिविर का आयोजन किया है।
शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा। पार्टी ने पहले कहा था कि इस शिविर का उद्देश्य पार्टी के मिशन 2027 के लिए एक खाका तैयार करना है। गांधी सहकारी क्षेत्र के नेताओं और डेरी किसानों के साथ भी चर्चा करेंगे।
यह चर्चा हाल में उत्तरी गुजरात के हिम्मतनगर शहर में साबर डेरी के बाहर डेरी किसानों द्वारा दूध खरीद मूल्य के मुद्दे पर किए गए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में की जा रही है। जिला स्तर पर पार्टी के संगठन को 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले मजबूत करने के प्रयास के तहत कांग्रेस ने हाल में सभी जिला कांग्रेस समितियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

