मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rahul Gandhi Press Conference: हरियाणा में 25 लाख मतों से ‘‘वोट चोरी'' की गई, राहुल गांधी ने किया दावा

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘‘वोट चोरी'' की गई। उनके दावे पर निर्वाचन आयोग की तरफ...
Advertisement

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘‘वोट चोरी'' की गई। उनके दावे पर निर्वाचन आयोग की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।'' उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन नतीजे एकदम उलट आए।

गांधी ने कहा, ‘‘मैं ‘जेन जी' से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है।'' उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने सरकार बनाने की ‘‘व्यवस्था'' होने की बात की थी।

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से ‘‘वोट चोरी'' की गई।

हरियाणा में अक्टूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 48 सीट हासिल करके लगातार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 37 सीट मिली थीं।

इससे पहले, राहुल गांधी ने बीते 18 सितंबर को दावा किया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों' तथा ‘वोट चोरों' की रक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानेश कुमार को ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को निराधार बताया था।

Advertisement
Tags :
Election CommissionElection Commission vs Rahul GandhiHindi Newshydrogen bombOperation Sarkar ChoriRahul Gandhi PCRahul Gandhi Press Conferencevote Choriआपरेशन सरकार चोरीचुनाव आयोगचुनाव आयोग बनाम राहुल गांधीराहुल गांधी पीसीराहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंसवोट चोरीहाईड्रोजन बमहिंदी समाचार
Show comments