मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- ट्रंप का फोन आया और PM मोदी की हवा निकल गई, 5 घंटे के भीतर रोक थी सैन्य कार्रवाई

राहुल ने दावा किया कि मोदी ‘डरपोक' हैं और उनमें दम नहीं है
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘हवा निकल गई''। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई को पांच घंटे के भीतर रोक दिया था। उन्होंने यह दावा भी किया कि मोदी ‘डरपोक' हैं और उनमें दम नहीं है।

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते कहा कि ट्रंप ने आज कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था, तो मैंने नरेन्द्र मोदी को फोन कर कहा कि आप यह जो कर रहे हैं, उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए। मोदी ने 24 घंटे में नहीं, सिर्फ पांच घंटे में ही सारा का सारा (सैन्य अभियान) रोक दिया।

Advertisement

बाद में उन्होंने सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए भी इस विषय को उठाया। नरेन्द्र मोदी डरपोक हैं...मैंने लोकसभा में कहा कि अगर दम है तो बोलिए कि ट्रंप ने झूठ बोला। उनके मुंह से चूं नहीं निकला। उन्होंने डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, लेकिन ट्रंप के बारे में एक शब्द नहीं बोल पाए। यह कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 56 इंच की छाती की बात करते हैं, लेकिन ट्रंप का एक फोन आता है और पूरी हवा निकल जाती है। लोग कह रहे हैं कि कैसा आदमी है, जो एक फोन आता है डर जाता है।

राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ऐसा दावा कभी नहीं करते थे। जब समय आता था, तो देश के लिए खड़े हो जाते थे और डरते नहीं थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध को ‘‘परमाणु युद्ध'' में बदलने से रोक दिया था। उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsNarendra ModiOperation SindoorPakistanRahul GandhiUS PresidentVoter rights yatraकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments