राहुल गांधी ने दी PM मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं. 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' होने लगा ट्रेंड
National Unemployment Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, तब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग #ModiAt75 और #HappyBirthdayModiji के तहत शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है, जो तेजी से ट्रेंडिंग सूची में शीर्ष पर पहुंच गया।
हालांकि, इस मौके ने आलोचना को भी जन्म दिया है, क्योंकि हैशटैग #NationalUnemploymentDay (राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस) भी साथ ही ट्रेंड करने लगा, जिसने देश में जारी रोजगार संकट की ओर ध्यान खींचा।
यह ट्रेंड उस समय और तेज हो गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।”
हालांकि संदेश सौहार्दपूर्ण दिखा, लेकिन इसके बाद भारी संख्या में प्रतिक्रियाएं और पोस्ट आने लगे, जिनमें खासकर युवाओं में रोजगार की समस्या को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना की गई।
कई यूजर्स ने 17 सितंबर को "राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस" कहना शुरू कर दिया और सरकार पर रोजगार सृजन के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। कांग्रेस और उसकी युवा इकाई ने भी इस ट्रेंड को हवा दी और दावा किया कि बड़े-बड़े ऐलानों और योजनाओं के बावजूद बेरोजगारी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।
राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी और नौकरी चाहने वालों तथा अवसरों के बीच असंतुलन की ओर इशारा किया।
वहीं, सरकारी आंकड़े मिश्रित तस्वीर पेश करते हैं। हालिया आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार अगस्त 2025 में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 5.1% रही, जो दो वर्षों में सबसे कम है और इसका मुख्य कारण ग्रामीण रोजगार में वृद्धि बताई गई है।
जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, सोशल मीडिया पर जश्न और विरोध की यह जंग जारी है, जो प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व शैली और आर्थिक नीतियों पर देश के बंटे हुए जनमत को दर्शाती है। आने वाले महीनों में कई राज्यों के चुनावों के चलते बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुख बना रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:75 के हुए PM मोदी, हरियाणा के CM सैनी ने रोहतक में किया ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ
खड़गे व सिंघवी ने भी दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।" उन्होंने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना भी की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनकी कामना है कि राष्ट्रहित में मोदी के प्रयास सदैव सफल हों।
यह भी पढ़ें:US राष्ट्रपति ट्रंप ने दी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, PM बोले- धन्यवाद मित्र
सिंघवी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर ऊर्जा प्रदान करें। लोकतंत्र में मतभेद स्वाभाविक हैं, पर राष्ट्रहित में आपके प्रयास सदैव सफल हों, ऐसी कामना है।"