मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rahul Gandhi : मिठाई बनाते-बनाते राहुल को मिल गई सलाह, दुकानदार बोला- अब कर लो शादी

मिठाई वाले ने राहुल से कहा: आप जल्दी शादी करिये...
Advertisement

Rahul Gandhi : पुरानी दिल्ली की एक मशहूर मिठाई दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली के अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं।

मिठाई दुकान के मालिक ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए। राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में अपना हाथ भी आजमाया। राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।

Advertisement

इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं कि हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।

उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा कि आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepotsavDiwaliDiwali 2025Diwali SpecialFestival of Lights-2025Hindi Newslatest newsRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments