मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rahul Gandhi vs EC : कर्नाटक चुनाव आयोग का राहुल गांधी को नोटिस, दोहरे मतदान के आरोप पर मांगे सबूत

राहुल गांधी एक महिला के दो बार वोट देने के दावे के समर्थन वाले दस्तावेज साझा करें : निर्वाचन आयोग
Rahul Gandhi vs EC
Advertisement

Rahul Gandhi vs EC : कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर उनसे वे दस्तावेज साझा करने को कहा, जिनके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया था कि एक महिला ने दो बार मतदान किया। राज्य के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने गांधी से कहा कि ये दस्तावेज उनके कार्यालय को विस्तृत जांच करने में मदद करेंगे।

गांधी ने पिछले सप्ताह संवाददाता सम्मेलन में ये दस्तावेज दिखाए थे। नोटिस में कहा गया, ‘‘आपने (राहुल गांधी) यह भी कहा है कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीमती शकुन रानी ने दो बार मतदान किया था... पूछताछ करने पर, श्रीमती शकुन रानी ने बताया है कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया है, दो बार नहीं, जैसा कि आपने आरोप लगाया है।''

Advertisement

नोटिस में कहा गया है कि सीईओ कार्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि कांग्रेस नेता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था।

इसमें कहा गया है, ‘‘अतः आपसे अनुरोध है कि वे प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला है कि श्रीमती शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है, ताकि इस कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके।''

Advertisement
Tags :
Assembly ElectionsCongress web pageDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection Commissionfile of evidenceHindi Newslatest newsMaharashtraMaharashtra voter listMaharashtra voter list controversyMaharashtra voter list scamRahul GandhiRahul Gandhi vs ECVote TheftVoter List Rowकांग्रेसकांग्रेस वेब पेजदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनिर्वाचन आयोगराहुल गांधीराहुल गांधी बनाम ईसीवोट चोरीहिंदी समाचार