ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi US visit: अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी, डलास में हुआ स्वागत

एनआरआइज, छात्रों, कारोबारियों, थिंक टैंक और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे
डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राहुल गांधी का स्वागत करते एनआरआई। फोटो कांग्रेस एक्स अकाउंट
Advertisement

चंडीगढ़, 8 सितंबर (ट्रिन्यू)

Rahul Gandhi US visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंच गए हैं। राहुल तीन दिन तक अमेरिका में रहेंगे। राहुल गांधी ने अपने व्हाट्एप चैनल पर लिखा कि वह डलास, टेक्सास, अमेरिका में भारतीय प्रवासियों और भारतीय प्रवासी कांग्रेस के सदस्यों द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हैं।

Advertisement

उन्होंने लिखा कि वह इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक वार्तालापों में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। अपने चैनल पर राहुल गांधी ने तस्वीरें भी शेयर की हैं। कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर की हैं।

बता दें, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली अमेरिका यात्रा है। इस दौरान वह एनआरआइज, छात्रों, कारोबारियों, थिंक टैंक और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia NewsRahul GandhiRahul Gandhi in DallasRahul Gandhi US visitकांग्रेसभारत समाचारराहुल गांधीराहुल गांधी अमेरिका यात्राराहुल गांधी डलास मेंहिंदी समाचार