ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi : ‘आत्मसमर्पण’ शब्द ने बढ़ाई गर्मी, भाजपा बोली - राहुल गांधी के शब्दों से हुआ सैनिकों का अपमान

‘आत्मसमर्पण' संबंधी राहुल गांधी का बयान सशस्त्र बलों का अपमान है: भाजपा
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 4 जून (भाषा)

Rahul Gandhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ‘‘आत्मसमर्पण'' संबंधी टिप्पणी कर सशस्त्र बलों का अपमान करने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को कमतर आंकने के समान है।

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पड़ोसी देश के समर्थन में बोलने के मामले में पाकिस्तानी सेना प्रमुख, उसके प्रधानमंत्री और वहां के आतंकवादी सरगनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कटाक्ष एक ‘‘बीमार और खतरनाक मानसिकता'' को दर्शाते हैं।

उन्होंने ‘‘पाकिस्तान द्वारा भारतीय भूभाग पर कब्जा करने'' समेत कांग्रेस के शासनकाल में हुए ऐतिहासिक घटनाक्रम और मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में कथित लोकतांत्रिक पतन को लेकर ‘‘पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप नहीं करने पर गांधी द्वारा'' दुख जताए जाने का हवाला देते हुए कहा कि इतिहास नेहरू-गांधी परिवार के ‘आत्मसमर्पण' की कहानियों से भरा पड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए उन्हें ‘‘भारत मां के ‘मृगेंद्र' (शेर)'' बताया।

उन्होंने विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के विभिन्न नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों का उल्लेख किया जिन्होंने मंगलवार को बैठक की थी। ‘इंडिया' गठबंधन के 16 घटक दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘उनके नाम में ‘इंडिया' है लेकिन दिल में पाकिस्तान है।''

उन्होंने कहा कि गांधी की टिप्पणियों से पता चलता है कि उनमें विपक्ष के नेता से अपेक्षित परिपक्वता और गंभीरता का अभाव है। त्रिवेदी ने कहा कि यदि कांग्रेस नेता ने ये टिप्पणियां स्वयं की हैं तो इससे उनकी निष्ठा पर गंभीर सवाल उठता है। उन्होंने कहा कि यदि इसके पीछे उनके सलाहकार हैं तो गांधी को उन्हें बदलने पर विचार करना चाहिए। यह टिप्पणी उस समय की गई जब गांधी ने मध्य प्रदेश में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आने के बाद मोदी ने ‘आत्मसमर्पण' कर दिया था।

उन्होंने यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के ‘संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत करने के बाद ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ट्रंप का एक फोन आया और नरेन्द्र (मोदी) जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया- इतिहास गवाह है। यही भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का चरित्र है, ये हमेशा झुकते हैं।'' त्रिवेदी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि गांधी पहले से ही पाकिस्तानी मीडिया और वहां की संसद में सुर्खियां बटोर रहे हैं तथा अब वह कुछ ऐसा कह रहे हैं जो पाकिस्तानी प्रतिष्ठान और वहां स्थित आतंकवादियों ने भी नहीं कहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सैन्य कार्रवाइयां रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने संबंधी ट्रंप के दावे को पहले ही खारिज कर दिया है। उन्होंने बेबुनियादी दावे करने की अमेरिकी राष्ट्रपति की आदत का स्पष्ट जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किया। भाजपा प्रवक्ता ने ट्रंप द्वारा यह ‘पोस्ट' किए जाने का उल्लेख किया कि अमेरिका के उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन को 2020 में मार दिया गया था और उनकी जगह एक ‘रोबोट क्लोन' को नियुक्त किया गया। त्रिवेदी ने भारत की प्रतिष्ठा और उसके सशस्त्र बलों की वीरता को कमतर आंकने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री के उपनामों का उपयोग करते हुए गांधी को ‘‘राहुल मुनीर'' और ‘‘राहुल शरीफ'' कहा।

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Air ForceIndian Armed ForcesIndian Army latest newsOperation SindoorPM Narendra ModiRahul GandhiSudhanshu Trivediकांग्रेसभाजपाहिंदी समाचार