राहुल गांधी का PM नरेंद्र मोदी पर निशाना, लिखा- “ट्रंप से डरे हुए हैं प्रधानमंत्री”
Rahul comment on PM Modi: कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तीखा हमला बोला है। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “PM Modi is frightened of Trump.” (प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं)।
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में पांच बिंदुओं में प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया।
- मोदी ने ट्रंप को यह तय करने दिया और घोषणा करने दी कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा।
- अमेरिका से बार-बार अपमान मिलने के बावजूद मोदी लगातार उन्हें बधाई संदेश भेजते रहते हैं।
- वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी गई।
- शर्म अल-शेख सम्मेलन में मोदी शामिल नहीं हुए।
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी उन्होंने ट्रंप का विरोध नहीं किया।
ट्रंप का दावा- रूसी तेल नहीं खरीदेगा भारत
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि भारत अब रूसी तेल की खरीद नहीं करेगा। ट्रंप ने कहा, “कोई तेल नहीं होगा। वे तेल नहीं खरीद रहे हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह बदलाव ‘‘तुरंत नहीं, बल्कि थोड़े समय में’’ लागू होगा। इस बीच, वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इस दावे पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।