मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी बोले- BJP कर रही बिहार में चुनाव ‘चोरी करने' की कोशिश, युवा और ‘Gen Z' इसे रोकें

Rahul Gandhi Purnia rally: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव ‘‘चोरी करने'' की कोशिश...
रैली को संबोधित करते राहुल गांधी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Rahul Gandhi Purnia rally: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव ‘‘चोरी करने'' की कोशिश कर रही है।

उन्होंने पूर्णियां की जनसभा में युवाओं और ‘जेन जेड' का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के ‘‘वोट चोरी'' करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुश्तैद रहें। गांधी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।''

Advertisement

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं...इन लोगों ने महागठबंधन के वोटरों के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे।''

गांधी ने कहा था, ‘‘बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाना है। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी' करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा।''

राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था।

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया था।

उन्होंने बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को ‘‘देश का मजदूर'' बना रखा है।

गांधी ने दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा इतनी बदहाल है कि अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं होता, बल्कि उनकी मौत होती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि एक दिन ऐसा आए कि मोबाइल फोन ‘मेड इन चाइना' नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार' लिखा हो।

Advertisement
Tags :
Bihar Elections 2025Hindi NewsRahul GandhiRahul Gandhi Purnia RallyRahul Purnia Rallyvote ChoriVote Theftबिहार चुनाव 2025राहुल गांधीराहुल गांधी पूर्णिया रैलीराहुल पूर्णिया रैलीवोट चोरीहिंदी समाचार
Show comments