मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी बोले- अदाणी के खिलाफ जांच के कारण ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे PM मोदी

Rahul Gandhi vs Modi and Trump: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका...
राहुल गांधी फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

Rahul Gandhi vs Modi and Trump: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में जांच हो रही है।

Advertisement

अदाणी ने अपने समूह और खुद के खिलाफ पूर्व में लगाए गए अनियमितता से अभी आरोपों को खारिज किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के लोग, कृपया समझें। बार-बार की धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पाने का कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है।''

उन्होंने दावा किया कि मोदी, ‘‘डबल ए'' और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों के उजागर होने का भी खतरा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ बंधे हुए हैं। कांग्रेस नेता अंबानी और अदाणी को कई बार ‘‘डबल ए'' कहकर संबोधित करते हैं।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsNarendra ModiRahul GandhixRahul Gandhi vs Modi and Trumpकांग्रेसडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीराहुल गांधीराहुल गांधी बनाम मोदी व ट्रंपहिंदी समाचार