मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किशनगंज में बोले राहुल गांधी- देश को बांटने की कोशिश कर रहे BJP-RSS, एकजुट कर रहा इंडिया गठबंधन

Rahul Gandhi's Kishanganj rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश को बांटने का प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की विचारधारा और देश को जोड़ने का संकल्प लिए हुए...
रैली को संबोधित करते राहुल गांधी। वीडियोग्रैब
Advertisement

Rahul Gandhi's Kishanganj rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश को बांटने का प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की विचारधारा और देश को जोड़ने का संकल्प लिए हुए ‘इंडिया' गठबंधन की विचारधारा के बीच इस समय सीधी लड़ाई है।

बिहार के किशनगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी जी के खून में नफरत है, लेकिन मेरे खून में देश को एकजुट करने का जज्बा है।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि BJP और RSS समाज में डर व घृणा का माहौल बनाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “वे चाहते हैं कि लोग एक-दूसरे से डरें, नफरत करें, ताकि वे सत्ता में बने रहें।”

गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा “ वह बिहार आकर कहते हैं कि यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है। लेकिन जब अदाणी की बात आती है, तो उन्हें जमीन दी जाती है। बिहार में एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है, जबकि यहां के किसानों के पास अपार संभावनाएं हैं।”

कांग्रेस नेता ने बिहार की गौरवशाली शैक्षणिक परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य कभी ज्ञान और शिक्षा का केंद्र था। उन्होंने कहा, “नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान था, जहां विदेश से विद्यार्थी पढ़ने आते थे। आज उसी बिहार को बेरोजगारी, गरीबी और पलायन के लिए जाना जाता है, जो अत्यंत दुखद है।”

गांधी ने कहा कि BJP सरकार के नौ वर्ष के शासनकाल में केवल कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है, जबकि आम जनता की स्थिति लगातार खराब हुई है। उन्होंने कहा, “वे कहते हैं कि ‘सबका साथ, सबका विकास', लेकिन सच्चाई यह है कि उनका पूरा ध्यान कुछ गिने-चुने लोगों के विकास पर है।”

गांधी ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार BJP और राजग को करारा जवाब देगी और ‘इंडिया' गठबंधन को भारी समर्थन मिलेगा। गांधी ने कहा, “बिहार के लोग समझ चुके हैं कि विकास केवल नारों से नहीं, नीयत और नीतियों से होता है।”

गांधी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कई जिलों में प्रचार कर रहे हैं। मंच पर कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभा में भारी भीड़ उमड़ी और गांधी के भाषण के दौरान ‘इंडिया जीतेगा' और ‘नफरत छोड़ो, मोहब्बत से जोड़ो' के नारे लगते रहे।

Advertisement
Tags :
Bihar electionsBihar Elections 2025Hindi NewsRahul GandhiRahul Gandhi's Kishanganj rallyRahul vs Modiबिहार चुनावबिहार चुनाव 2025राहुल गांधीराहुल गांधी किशनगंज रैलीराहुल बनाम मोदीहिंदी समाचार
Show comments