मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi बोले- भाजपा का मॉडल अरबपतियों को धन देना, कांग्रेस का गरीबों के जेब में पैसा डालना

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा केवल गिने-चुने लोगों को भारत का पूरा धन दिलाना चाहती है
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

होसपेट (कर्नाटक), 20 मई (भाषा)

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपनी पार्टी की सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर उसकी उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय दी गई पांच ‘गारंटी' के वादे को पूरा करने के साथ ही एक लाख से अधिक भूमि-पट्टों का वितरण करके छठी ‘गारंटी' भी पूरी की गई है।

Advertisement

उन्होंने यहां आयोजित ‘समर्पण संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भाजपा चाहती है कि धन और संसाधन चुनिंदा अमीर लोगों के पास जाएं, जबकि कांग्रेस चाहती है कि धन गरीबों के पास जाए। इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस नेता मौजूद थे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं। हमने चुनाव के समय कर्नाटक की जनता से वादे किए थे। हमने जनता को 5 गारंटी दी थीं। तब नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये काम नहीं कर पाएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपसे कहा था कि हम कर्नाटक के गरीबों के बैंक खाते में पैसा डालेंगे। आज, हजारों करोड़ रुपये सीधे आपके बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। इस पैसे का उपयोग आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, अपने स्वास्थ्य के लिए करें। हम यही चाहते थे कि आपका पैसा आपकी जेब में वापस आए।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा केवल गिने-चुने लोगों को भारत का पूरा धन दिलाना चाहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि पैसा सीधे गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की जेब में जाए। जब ​​हम आपकी जेब में पैसा डालते हैं, तो वह पैसा बाजार में जाता है और इसके कारण उत्पादन बढ़ता है और पैसा गांवों में जाता है क्योंकि आप इस पैसे को अपने गांवों और शहरों में खर्च करते हैं और इससे कर्नाटक की अर्थव्यवस्था को फायदा होता है। भाजपा के मॉडल के तहत पूरा पैसा दो-तीन अरबपतियों को दिया जाता है और ये अरबपति गांवों या कस्बों में पैसा खर्च नहीं करते, बल्कि वे लंदन, न्यूयॉर्क और अन्य जगहों पर अपने लिए संपत्तियां खरीदते हैं।

राहुल ने दावा किया कि भाजपा मॉडल में रोजगार खत्म होता है। कांग्रेस मॉडल में रोजगार पैदा होता है। भाजपा मॉडल में आप बीमार होते हैं तो कर्ज में डूब जाते हैं। कांग्रेस मॉडल में आप बीमार होते हैं तो आपकी जेब में इलाज के लिए पैसा होता है। भाजपा मॉडल में लोगों को निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में लाखों रुपए देने पड़ते हैं। कांग्रेस मॉडल में हम आपको पैसा देते हैं।'' उन्होंने कहा कि पहली गारंटी ‘गृहलक्ष्मी' योजना के तहत 2,000 रुपये प्रति महीना एक करोड़ महिलाओं को दिए जा रहे हैं। उनका कहना था कि आज मैं ख़ुशी से कह सकता हूं कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार करोड़ों महिलाओं के खाते में पैसा डालती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarnatakalatest newsRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी न्यूजहिंदी समाचार