पचमढ़ी पहुंचे राहुल गांधी, बोले- हरियाणा की तरह MP, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुई ‘वोट चोरी’
मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) “वोट चोरी” को छिपाने का प्रयास
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) “वोट चोरी” को छिपाने और उसे संस्थागत रूप देने का प्रयास है।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई, वैसा ही षड्यंत्र मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी किया गया।
हरियाणा में साफ तौर से वोट चोरी हुई है। ऐसा ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ।
BJP और चुनाव आयोग ने वोट चोरी का सिस्टम बनाया है।
हमारे पास वोट चोरी के और सबूत हैं, जो हम आगे दिखाएंगे।
लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है। ये हमला नरेंद्र मोदी, अमित शाह और… pic.twitter.com/xIpgiB2Y0t
— Congress (@INCIndia) November 9, 2025
राहुल ने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा का डाटा देखा। करीब 25 लाख वोट चोरी किए गए यानी हर 8 में से 1 वोट गायब था। अब जब मैंने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का डेटा देखा, तो वही पैटर्न सामने आया। यह बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से किया गया सिस्टम है।”
उन्होंने कहा कि उनके पास और भी साक्ष्य हैं जो वे क्रमशः सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने दावा किया “SIR का उद्देश्य असल में इस ‘वोट चोरी’ को छिपाना और इसे व्यवस्था का हिस्सा बना देना है।”
राहुल ने कहा, “लोकतंत्र और बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर सीधा हमला हो रहा है। मोदी जी, अमित शाह जी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश जी मिलकर यह काम कर रहे हैं। इससे भारत माता को नुकसान हो रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर से पार्टी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

