मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल- परिवार और लोगों को यह जानने का अधिकार कि जुबिन के साथ क्या हुआ

गांधी ने कहा कि जुबिन गर्ग के मामले में सच्चाई जितनी जल्दी सामने आए
पीटीआई फोटो।
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि गायक जुबिन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके साथ क्या हुआ। गर्ग के परिवार से काहिलीपाड़ा स्थित आवास पर मिलने के बाद गांधी ने कहा कि जुबिन गर्ग के मामले में सच्चाई जितनी जल्दी सामने आए, उतना ही बेहतर है, क्योंकि परिवार मामले की हकीकत जानना चाहता है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि असम सरकार का यह कर्तव्य है कि वह पारदर्शी तरीके से जांच करे और परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था। परिवार ने जुबिन को खो दिया है, और वे केवल यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। मैंने परिवार से बात की और उन्होंने बस एक ही बात कही- हमने अपने जुबिन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।

Advertisement

जुबिन को प्यार करने वाले हम, और गायक को सुनने वाले असम के लोग, जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ, क्योंकि वे इस मामले का खुलासा चाहते हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि इन परिस्थितियों में असम आना उनके लिए बहुत दुखद है। गांधी ने कहा, ‘‘मैंने परिवार से कहा कि मैं बेहतर और खुशहाल माहौल में आना पसंद करता।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वह 17 साल के थे, तब वह सिक्किम में पर्वतारोहण का कोर्स करने गए थे। हर दिन जब हम प्रशिक्षण के लिए जाते थे, तो हमारे सामने कंचनजंगा पर्वत होता था और मुझे उस पर्वत की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह ईमानदार, अडिग और सुंदर था। आज जब मैं यहां आ रहा था, तो गौरव (गोगोई) ने बताया कि ‘जुबिन जी ने कहा था कि वह कंचनजंगा हैं' और यह बात मुझे तुरंत समझ में आ गई, क्योंकि उनमें उसी पहाड़ जैसे गुण थे।

गर्ग ने 2019 में आई असमिया फिल्म ‘कंचनजंगा' में अभिनय और निर्देशन किया था, जो एक ऐसे युवक की कहानी है जो भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ता है। फिल्म में उनका संवाद ‘‘मैं कंचनजंगा हूं'' बेहद लोकप्रिय हुआ था। उन्होंने गर्ग के पिता से कहा कि उनकी बुद्धिमत्ता और सहयोग ने जुबिन को गढ़ा, जिन्होंने इस अद्भुत राज्य को एक आवाज दी। हम सभी उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं, जो न केवल असम के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मैंने परिवार से कहा कि मैं और कांग्रेस पार्टी हर तरह से उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अगर हम कुछ कर सकते हैं, तो हमें मदद करने में खुशी होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या गायक को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए, गांधी ने कहा कि मैं विषय से भटकना नहीं चाहता या लोगों को यह बताने से चर्चा को भटकाना नहीं चाहता कि हम जुबिन गर्ग से प्यार करते हैं।

Advertisement
Tags :
Congress leaderDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRahul GandhiZubin GargZubin Garg Death Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments