मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi : राहुल ने उठाए सवाल, कहा - बाहुबली शाह पर कार्रवाई लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश

बाहुबली शाह पर कार्रवाई लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश: राहुल
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 16 मई (भाषा)

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘गुजरात समाचार' अखबार के मालिकों में से एक बाहुबली शाह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हिरासत में लिए जाने की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ एक अखबार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज दबाने की एक और साजिश है।

Advertisement

ईडी ने प्रमुख गुजराती समाचार पत्र 'गुजरात समाचार' के परिसरों पर यहां छापेमारी के बाद उसके मालिकों में से एक बाहुबली शाह को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बाहुबली शाह ‘लोक प्रकाशन लिमिटेड' के निदेशकों में से एक हैं, जिसके पास गुजरात समाचार का मालिकाना हक है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अखबार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज दबाने की एक और साजिश है। जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अखबारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है।''

उन्होंने दावा किया कि बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, "देश न डंडे से चलेगा, न डर से - भारत चलेगा सच और संविधान से।'' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "मोदी जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि आलोचना लोकतंत्र की आत्मा होती है। ‘गुजरात समाचार' के 93 वर्षीय संस्थापक बाहुबली भाई शाह जी को ईडी से गिरफ्तार करवाकर मोदी जी ने सिद्ध किया है कि आलोचकों को गिरफ्तार कराना डरे हुए तानाशाह की पहली निशानी है।''

उन्होंने दावा किया कि जिसने भी इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और जिसने भाजपा से समझौता नहीं किया, उसको जेल जाना पड़ेगा। खरगे ने कहा, "सरकार द्वारा स्वतंत्र मीडिया पर दबाव बनाकर, अपने हक में इस्तेमाल करना लोकतंत्र के लिए घातक है।'' कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि ‘गुजरात समाचार' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा शासन की बेखौफ आलोचना करता है और इसके मालिक बाहुबली शाह की ईडी द्वारा "गिरफ्तारी'' स्वतंत्र मीडिया को शासन की दिशा में झुकाने और उसके साथ चलाने का भाजपा का तरीका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें अदाणी को बेचने के लिए कंपनियों पर दबाव बनाने के मकसद से जांच एजेंसियों का उपयोग करने की भाजपा की परिचित कार्यप्रणाली नजर आती है। वेणुगोपाल ने कहा, "हम इस सत्तावादी दबाव के सामने 'गुजरात समाचार' और बाहुबली शाह के साथ खड़े हैं।'' कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह जांच एजेंसियों का खुला दुरुपयोग है और पूरी तरह से संविधान की भावना के खिलाफ है।

Advertisement
Tags :
Bahubali ShahDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDemocracyEDGujaratGujarat NewsGujarat Samachar NewspaperHindi Newslatest newsRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार