Rahul Gandhi ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में मदद करने वाले कुलियों से की मुलाकात, कहा- उम्मीद है ठोस कदम उठाएगी सरकार
नई दिल्ली, 1 मार्च (भाषा)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों के एक समूह से शनिवार को मुलाकात की। उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन कुलियों से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा की।
उन्होंने कहा कि अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया। ऐसे हादसों से सीख लेना जरूरी है।
भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। बता दें कि, बीते 15 फरवरी को नई रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी।