राहुल गांधी ने दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से की मुलाकात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ के हमले में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को फतेहपुर जिले में उसके पैतृक आवास पर पहुंचे। गांधी ने वाल्मीकि परिवार से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था - क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?’ राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की कोशिश भी की। यह व्यवस्था की वही विफलता है - जो हर बार गुनहगारों की ढाल बनकर पीड़ित को ही कठघरे में खड़ा कर देती है।’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा, ‘न्याय को नजरबंद नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार पर दबाव खत्म करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए।’ गांधी ने कहा, ‘ यह लड़ाई सिर्फ़ हरिओम के लिए नहीं - हर उस आवाज के लिए है जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है।’
गुवाहाटी में जुबिन गर्ग को दी श्रद्धांजलि
गुवाहाटी : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को गायक जुबिन गर्ग को गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में उस स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। गांधी ने उस मंच पर एक पारंपरिक असमिया दुपट्टा ‘गामोसा’ तथा पुष्पांजलि अर्पित की, जहां गायक का अंतिम संस्कार किया गया था। जैसे ही गांधी ने गायक को श्रद्धांजलि दी, वहां मौजूद भीड़ ने नारे लगाए ‘जुबिन को न्याय मिले’ और ‘जुबिन की जय’। गांधी और अन्य कांग्रेस नेता जमीन पर बैठे और वहां आयोजित ‘नाम-कीर्तन’ (प्रार्थना) में भाग लिया।